गुणवत्‍ता मॉनीटरिंग एवं मूल्‍यांकन

गुणवत्‍ता मॉनीटरिंग एवं मूल्‍यांकन एकक कार्यक्षेत्र से एकत्रित सूचना के संग्रहण एवं संकलन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रमों की खूबियों और कमियों को जानने के लिए मॉनीटरिंग और समीक्षा आवश्‍यक होती है। इससे उन आवश्‍यक उपायों में मदद मिलती है जो लक्ष्‍य को अधिक से अधिक व्‍यावहारिक बना सके और उनका प्रभावी क्रियान्‍वयन सुनिश्चित कर सके। यह एकक साक्षरता कार्यक्रम के कार्यान्‍वयन की गुणवत्‍ता को मॉनीटर करता है। प्रौढ़ शिक्षा निदेशालय परराष्‍ट्रीय मुक्‍त विद्यालयी संस्‍थान के माध्‍यम से देशव्‍यापी स्‍तर पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा के आयोजन का दायित्‍व है। मॉनीटरिंग एकक पर संबंधित राज्‍यों/परामर्शदाताओं से मॉनीटरिंग रिपोर्ट एकत्रित करने का दायित्‍व भी है।

मूल्‍यांकन साक्षरता कार्यक्रमों का एक अनिवार्य अंग है। प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्‍यों की पूर्ति हेतु निदेशालय द्वारा वस्‍तुनिष्‍ठ मूल्‍यांकन के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं। मूल्‍यांकन एकक समय-समय पर विभिन्‍न विषयों की व्‍यावसायिक/एजेंसियों के माध्‍यम से बाह्य मूल्‍यांकन कराता है तदुपरान्‍त उसका संकलन भी करता है।

भारत का खुला सरकारी डेटा प्लेटफार्म

शिक्षा मंत्रालय द्वारा सामग्री का स्वामित्व, अद्यतन और बनाए रखना| इस वेबसाइट का विकास और संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार और आईटी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित और बनाए रखा है।

समर्थन करता है:    फ़ायरफ़ॉक्स 2.0+    गूगल क्रोम 6.0+    इंटरनेट एक्सप्लोरर 8.0+    सफारी 4.0+