केस स्टडी एवं अनुसंधान
इस एकक पर मुख्य रूप से बाह्य एजेंसियों जैसे गैर-सरकारी संगठनों, सरकारी संस्थानों आदि की सहायता से शोध करने का दायित्व है। शिक्षा विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों जैसे कि जनजातीय लोगों से संबंधित विषय, लिंग भेद, जाति मामलों (अ.जा., अ.ज.जा., अ.सं.), तकनीकी, पंचायती राज संस्थान, पठन-पाठन सामग्री आदि से संबंधित विषयों पर केस स्टडी करवाती है।