हाइपरलिंक नीति

बाहरी वेबसाइट/पोर्टल का लिंक

इस वेबसाइट में कई जगह आपको अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों के भी लिंक मिलेंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए दिए गए हैं। इस वेबसाइट में लिंक की गई वेबसाइटों की विश्वसनीयता के लिए निदेशालय जिम्मेमदार नहीं है और यह जरूरी नहीं कि उसमें व्यक्त विचारों से सहमति हो। केवल लिंक या उनकी सूची की उपस्थिति मात्र से किसी प्रकार की स्वीकारोक्ति नहीं मानी जानी चाहिए। हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हर समय सक्रिय रहेंगे और हमारा इन लिंक पृष्ठों की उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रहेगा।

अन्य वेबसाइटों/पोर्टलों द्वारा प्रौढ़ शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से लिंक

इस साइट पर किसी वेबसाइट/पोर्टल से कोई हाइपरलिंक लेने से पहले पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसकी अनुमति लेने के लिए स्टेक होल्डर को पृष्ठों को जहां से लिंक किया गया है और हाइपरलिंक की उचित भाषा की विषयवस्तु की प्रकृति को दर्शाना होगा।

भारत का खुला सरकारी डेटा प्लेटफार्म

शिक्षा मंत्रालय द्वारा सामग्री का स्वामित्व, अद्यतन और बनाए रखना| इस वेबसाइट का विकास और संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार और आईटी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित और बनाए रखा है।

समर्थन करता है:    फ़ायरफ़ॉक्स 2.0+    गूगल क्रोम 6.0+    इंटरनेट एक्सप्लोरर 8.0+    सफारी 4.0+