राजभाषा

निदेशालय का राजभाषा एकक भारत सरकार की राजभाषा नीति का क्रियानवयन सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करता है। यह एकक सरकारी कामकाज में हिन्‍दी भाषा का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करता है। हिन्‍दी भाषा को लागू करने में यह एकक कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण भी आयोजित करता है। यह समय-समय पर राजभाषा नीति पर संगोष्ठियां/कार्यशालाएं भी आयोजित करता है। हिन्‍दी पखवाड़े के अवसर पर सरकारी कामकाज में हिन्‍दी भाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से निदेशालय के विभिन्‍न अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है।

भारत का खुला सरकारी डेटा प्लेटफार्म

शिक्षा मंत्रालय द्वारा सामग्री का स्वामित्व, अद्यतन और बनाए रखना| इस वेबसाइट का विकास और संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार और आईटी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित और बनाए रखा है।

समर्थन करता है:    फ़ायरफ़ॉक्स 2.0+    गूगल क्रोम 6.0+    इंटरनेट एक्सप्लोरर 8.0+    सफारी 4.0+