महत्वपूर्ण दिवस

महत्वपूर्ण दिवस आयोजन का कारण
अध्यापक दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को अध्यापक शिक्षा दिवस मनाया जाता है, जो डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णोन, स्वतंत्र भारत के प्रथम उप-राष्ट्रदपति एवं देश के दूसरे राष्ट्र पति का जन्म् दिवस भी है। विश्व अध्याकपक दिवस का आयोजन 5 अक्तू्बर को किया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस जीवन में साक्षरता के महत्वस को रेखांकित करने तथा विश्व भर में साक्षरता एवं शिक्षा की स्थिति के बारे में स्मररण करने के लिए प्रत्येअक वर्ष 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीेय साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस भारत में प्रत्येमक वर्ष 11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन किया जाता है, जो मौलाना अबुल कला आजाद, प्रख्याात शिक्षाविद एवं स्वातंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री का जन्मह दिवस भी है।
बाल दिवस भारत में प्रत्येकक वर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता है, जो स्वततंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मम दिवस है जो बच्चों को बेहद प्रेम करते थे। वैश्विक बाल दिवस 20 नवम्बजर को मनाया जाता है।
भारत का खुला सरकारी डेटा प्लेटफार्म

शिक्षा मंत्रालय द्वारा सामग्री का स्वामित्व, अद्यतन और बनाए रखना| इस वेबसाइट का विकास और संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार और आईटी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित और बनाए रखा है।

समर्थन करता है:    फ़ायरफ़ॉक्स 2.0+    गूगल क्रोम 6.0+    इंटरनेट एक्सप्लोरर 8.0+    सफारी 4.0+