विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार
विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार किसी विशेष लक्ष्य को पाने हेतु लोगों को एकजुट करने की महत्वपूर्ण गतिविधि है। प्रौढ़ शिक्षा निदेशालय देश में जारी साक्षरता कार्यक्रमों को जनसंचार के माध्यमों से सहयोग प्रदान करता है। इस एकक का ध्येय जनसंचार के विभिन्न माध्यमों अर्थात् इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, लोक कार्यक्रम, पारस्परिक सहयोग आदि की सहायता से मीडिया (जनसंचार) अभियान चलाता है। यह ऑल इंडिया रेडियो, डिजिटल सिनेमा थियेटर्स, रेलवे टिकट्स, बस पैनल्स, समाचार-पत्रों आदि के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर का अभियान चलाता है, ताकि देशभर में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए एक समुचित वातावरण का निर्माण हो सके। मीडिया एकक उपयुक्त स्तर पर प्रचार सामग्री की सहायता से राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर, लोक शिक्षा समितियों की गतिविधियों के संचालन को सहज बनाने का कार्य भी करती है। इसका उद्देश्य साक्षरता की जरूरतों के मुताबिक उपयुक्त वातावरण तैयार करना है।
विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार एकक प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम हेतु विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार संबंधी मीडिया गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। लोगों को प्रेरित व सक्रिय करने तथा प्रमाणों के प्रलेखन के उद्देश्य से यह एकक पेशेवर जनसंचार एजेंसियों के माध्यम से सफलता की कहानियों एवं वृत्तचित्रों पर दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम तैयार करता है। उद्देश्यों के अनुरूप बड़ी सूझ-बूझ एवं आकर्षक ढंग से तैयार किए गए स्पॉट्स और कार्यक्रम दूरदर्शन के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय चैनलों तथा ऑल इंडिया रेडियो पर ‘प्राइम टाइम’ में प्रसारित किए जाते हैं। यह एकक देश में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए मुद्रित विज्ञापनों का भी उपयोग करता है।