पाठ्य सामग्री निर्माण
पाठ्य सामग्री निर्माण एकक पर बुनियादी साक्षरता और सतत् शिक्षा कार्यक्रम हेतु आदर्श सामग्री और साक्षरता संबंधी सामग्री निर्माण के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने का दायित्व है। प्रौढ़ शिक्षा निदेशालय गुणवत्ता आश्वासन समिति के माध्यम से विभिन्न एजेंसियों द्वारा तैयार की गई पठन-पाठन सामग्री की जांच कर अनुमोदित करता है। प्रौढ़ शिक्षा निदेशालय निरक्षरों एवं नवसाक्षरों हेतु बुनियादी एवं पठन-पाठन सामग्री विकसित करने के मापदण्डों के आधार पर सामग्री निर्माण हेतु कार्यशालाओं का भी आयोजन करता है।